नक्शे में देखें विजय सेंट्रल कोयला खदान

कोरबा, 24 मार्च। वाणिज्यिक खनन (Commercial Mining) के तहत 11वें दौर में 12 कोयला खदानों की नीलामी हुई है। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित बनई और भालूमुंडा एवं विजय सेंट्रल कोल माइंस भी सम्मिलित है।

इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : 11वें दौर में 12 खदानों की हुई नीलामी, इन कंपनियों हाथ लगे कोल ब्लॉक्स

सुंदरगढ़ कोलफील्ड्स के अंतर्गत विजय सेंट्रल कोयला खदान (Vijay Central Coal Mines) कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में स्थित है। नीलामी में इस कोयला खदान को रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड (Rungta Sons Private Limited) ने हासिल किया है। इस खदान में 56.750 मिलियन टन (MT) कोल रिजर्व है। पूर्व मेंं विजय सेंट्रल कोयला खदान कोल इंडिया और एसकेएस इस्पात एंड पॉवर लिमिटेड को आबंटित हुई थी।

इसे भी पढ़ें : CIL चेयरमैन का SECL दौरा, दीपका- कुसमुंडा पहुंचे, उत्पादन पर जोर एवं भूमि अधिग्रहण की स्थिति देखी

बनई और भालूमुंडा (Banai & Bhalumunda) एक संयुक्त कोयला खदान है। यह खदान रायगढ़ जिले में स्थित मांड- रायगढ़ कोलफील्ड्स में है। इस खदान में 1376.0757 मिलियिन टन का बड़ा कोल रिजर्व है। नीलामी में जिंदल पावर लिमिटेड (Jindal Power Limited) ने इस खदान को हासिल किया है। बनई और भालूमुंडा कोयला खदान पूर्व में एनटपीसी को आबंटित थी।

  • Website Designing