कोरबा, 11 जून। छत्तीसगढ़ के पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी के खिलाफ कोरबा जिले की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
जिले के बांकीमोगरा थाना में स्थानीय निवासी व युवक कांग्रेस के नेता मधुसूदन दास यादव ने शिकायत दी थी कि ओमप्रकाश चौधरी ने 18 मई, 2022 को सोषल प्लेटफार्म के जरिए एसईसीएल की खदान से बड़ी संख्या में लोगों द्वारा कोयला चोरी किए जाने का वीडियो वायरल किया था, जो फर्जी था।
इस शिकायत पर बांकीमोगरा पुलिस ने पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी के विरूद्ध धारा 505 (1) (बी) के तहत अपराध दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें : कोरबा : कलेक्टर पहुंची तो एसईसीएल गेवरा प्रबंधन की खुली पोल, कोयला चोरी की दे रखी थी पूरी छूट
यहां बताना होगा कि वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में लोग खदान में प्रवेश कर कोयला चोरी करते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद आईजी, बिलासपुर ने क्राइम ब्रांच को जांच के निर्देश दिए थे। कोरबा की कलेक्टर रानू साहू और पुलिस अधीक्षक ने गेवरा खदान का निरीक्षण भी किया था।
यह दृश्य है एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस का…
छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस का…
संगठित माफिया राज का खुल्ला खेल…
हजारों मजदूरों और सैकड़ों गाड़ियों से खुल्लम खुल्ला कोयले की चोरी…
सब कुछ अति की सीमा को पार चुका है हमारे छत्तीसगढ़ में ….
1/2 pic.twitter.com/WmImvqSUfs— Om Prakash Choudhary (@OPChoudhary_Ind) May 18, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …