फॉक्सवैगन ने अपनी कारों जैसे पोलो, वेंटो व टिगुआन आलस्पेस की कीमतों में वृद्धि कर दी है। फॉक्सवैगन ने अपनी कारों की कीमत में 5000 रुपये से लेकर 29,000 रुपये की वृद्धि की है, हालांकि टी-रॉक की कीमत में वृद्धि नहीं की गयी है, टिगुआन आलस्पेस को अभी तक इंट्रोडक्टरी कीमत पर बेचा जा रहा था।
फॉक्सवैगन की कारों की कीमत में वृद्धि का कारण नहीं बताया गया है लेकिन बीएस6 अपडेट व आगामी त्योहारी सीजन को इसका कारण माना जा सकता है। कंपनी ने अपडेटेड पोलो टीएसआई, वेंटो टीएसआई तथा दोनों एसयूवी को मार्च में लॉन्च किया था।
पोलो एमपीआई की बात करें तो इसकी कीमत में 5000 रुपये की वृद्धि की गयी है जबकि टीएसआई के हाईलाइन प्लस एमटी व जीटी की कीमत 7000 रुपये बढ़ाई गयी है। फॉक्सवैगन पोलो दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसमें 1.0 लीटर एमपीआई, 76 बीएचपी तथा 1.0 लीटर, 110 बीएचपी शामिल है। पहला 5 स्पीड मैन्युअल तथा दूसरा 6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
वहीं वेंटो की बात करें तो इसकी कीमत में 7000 – 9000 रुपये तक की वृद्धि की गयी है, याह आपके वैरिएंट पर निर्भर करता है। इतना ही नहीं कंपनी ने हाईलाइन प्लस ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत में 31,000 रुपये की कमी की है। अब इसकी कीमत 8.94 – 12.99 लाख रुपये हो गयी है।
अब बात करें टिगुआन आलस्पेस को कुछ समय पहले ही लाया गया था जिस वजह से इसे अब तक शुरूआती कीमत पर ही बेचा जा रहा था। अब टिगुआन आलस्पेस की कीमत में 12,000 रुपये की वृद्धि की गयी है, इसकी कीमत 33.25 लाख रुपये हो गयी है। सभी कीमत एक्स-शोरूम, इंडिया है।
फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस के इंजन की बात करें तो, इसे सिर्फ एक बीएस6 पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लाया गया है। यह एक 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड टीएसआई इंजन है जो 187 बीचपी का पॉवर तथा 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।
इसमें 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। इसमें ड्राइव मोड सलेक्टर, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिए गए है तथा इसे ऑल-व्हील ड्राइव के साथ स्टैंडर्ड रूप से लाया गया है। यह एक 7 सीटर मॉडल है, जो कि टिगुआन पर आधारित है।
कंपनी आने वाले समय में फॉक्सवैगन टिगुआन एक्स को भी ला सकती है, हाल ही में कंपनी ने अपने कूपे एसयूवी टिगुआन एक्स का खुलासा किया है। यह एक कूपे एसयूवी है जिसमे स्लोपिंग रूफ दी गई है। कंपनी ने इस कूपे कार के डिजाइन और फीचर्स की कुछ जानकारी भी साझा की है।