दिल्ली नगर निगम के दो सौ पचास वार्डों के लिए कल सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बचे तक मतदान होगा। मतों की गिनती सात दिसम्बर को की जाएगी। दो सौ पचास वार्डों में से 104 वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं।
तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो जाने की वजह से कांग्रेस के दो सौ 47 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। नगर निगम चुनाव में कुल एक हजार तीन सौ 49 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें सात सौ नौ महिला और छह सौ चालीस पुरूष उम्मीदवार हैं।