धनबाद (IP News). शनिवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड और WAPCOS Limited प्रबंधन के मध्य भूमिगत खदानों में एकत्र पानी की निकासी को लेकर बैठक हुई। बैठक में बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह, निदेशक (वित्त) समीरन दत्ता, निदेशक (कार्मिक) पीवीकेआरएम राव उपस्थित थे। द्वारा भूमिगत खदानों में जमा पानी को निकालने में सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय हुआ कि भूमिगत खदानों से निकाला गया पानी शोधन कर आस पास के लोगों को बीच पेय जल और सिंचाई के काम में लगाया जाएगा। इससे आस पास के लोगों को पेयजल मिलेगा और सिंचाई का भी सुविधा होगी। बीसीसीएल के लिए भूमिगत खदानो से पानी निकल जाने के बाद कोयला उत्पादन भी बाधा रहित हो जाएगा। ब्रेथ्वेट एंड कम्पनी लिमिटेड द्वारा दामोदर नदी में एक उपयुक्त स्थान की खोज भी की जाएगी जहा बांध का निर्माण किया जा सके।