नागपुर (IP News). टीम वेकोलि के 600 श्रमवीरों को आज सम्मानित किया गया। कोल इंडिया के 46वें स्थापना दिवस के निमित्त कम्पनी मुख्यालय में ऑनलाइन आयोजित श्रमोत्सव में कम्पनी के उत्कृष्ट कर्मियों को स्मृतिचिह्न देकर पुरस्कृत किया गया।
समारोह की अध्यक्षता सीएमडी आर आर मिश्र ने की। कार्यक्रम में वेकोलि के सभी क्षेत्रों के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में जुड़े। यूट्यूब और फेसबुक पर इसका सीधा प्रसारण किया गया।
सीएमडी श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कम्पनी की सफलता का श्रेय टीम के एक एक सदस्य को दिया। उन्होंने कहा कि सीआईएल स्तर पर कम्पनी को प्राप्त 10 अवार्ड और कल एक दिन में 50 रेक डिस्पैच का रिकार्ड बनाने की उपलब्धि में हर एक सदस्य का योगदान है। श्री मिश्र ने आश्वस्त किया कि वेकोलि का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।
डीटीओ मनोज कुमार ने अपने सम्बोधन में कम्पनी की सतत विकास यात्रा को रेखांकित करते हुए आगामी योजनाओं की विस्तृत चर्चा की। संचालन समिति सदस्य सी जे जोसेफ तथा श्री सौरभ दुबे तथा वणी नार्थ क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आई डी झंकयानी ने भी सभी को स्थापना दिवस और अवॉर्ड की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में वणी एवं नागपुर क्षेत्र को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया।इसके अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किये गये। समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र और उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार, श्रीमती अनिता अग्रवाल,श्रीमती राधा चैधरी, श्रीमती आरती शुक्ला एवं श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह में निदेशक कार्मिक डॉ संजय कुमार, निदेशक तकनीकी अजित कुमार चैधरी, निदेशक वित्त आर पी शुक्ला, सीवीओ अमित कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन समिति के सदस्य शिवकुमार यादव, सुनील मिश्रा, कैलाश निरापुरे तथा कल्याण मंडल सदस्य बृजेश सिंह एवं कामेश्वर राय प्रमुखता से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिथियों ने डॉ मनोज कुमार सहायक प्रबंधक (राजभाषा/जनसंपर्क) की पुस्तक कमलेश्वर और हिंदी पत्रकारिता का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम का संचालन एस पी सिंह सलाहकार (जनसंपर्क) ने तथा आभार प्रदर्शन ए पी सिंह कल्याण मंडल सदस्य ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।