कोरबा (IP News). वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कामठी ओपनकास्ट माइंस की उत्खनन कार्यशाला में हुए हादसे में एक ठेका कामगार की मौत ने तमाम तरह की गड़बड़ियों की पोल खोल दी है। इसका खुलासा केन्द्रीय सलाहकार ठेका श्रम बोर्ड के सदस्य शिवकुमार यादव के उस पत्र से होता है, जिसे उन्होंने डब्ल्यूसीएल के सीएमडी को लिखा है। 20 जून को उत्खनन कार्यशाला में 37 वर्षीय ठेका कर्मी महेश पात्रे की कार्य के दौरान एक वाहन में दबकर मौत हो गई।

इस कामगार की मौत के बाद खुलासा हुआ कि मृतक अधिकृत तौर पर कार्य पर नियोजित नहीं था। मृतक की हाजिरी संबंधी कोई रिकार्ड नहीं मिला हैै। आईएमई, वीटीसी, आईडी कार्ड वगैरा कुछ भी नहीं मिला। इससे जाहिर होता है कि ठेकेदार द्वारा अनाधिकृत तरीके से कामगार का रखा गया था। अब यहां यह सवाल खड़ा होता है कि क्या प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं थी कि कामगार अनाधिकृत तौर पर नियोजित था। या फिर मिलीभगत से यह सब खेल चल रहा है। इधर, शिवकुमार यादव ने सीएमडी को पत्र लिखकर घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने मांग रखी है। साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने भी कहा गया है।

  • Website Designing