कोरबा (IP News). वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा-2 भूमिगत खदान में Man Riding Chairlift System का उद्घाटन क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रमोद कुमार चैधरी के हाथों संपन्न हुआ। इस मैन राइडिंग सिस्टम की कुल लंबाई 1500 मीटर है जिसे सरफेस से जीरो डीप 42 लेवल तक स्थापित किया गया है।
इससे कर्मचारियों का कार्यस्थल पर पहुंचना बहुत सुरक्षित एवं सुगम हो गया है जिससे उनकी थकान काफी कम हो जाएगी तथा उत्पादकता में भी बढ़ोतरी होगी। अभी पैदल चलने पर जीरो डीप 42 लेवल तक पहुंचने में करीबन 30 मिनट एवं सरफेस तक वापस लौटने में 45 मिनट का समय लगता है पर अब इस मैन राइडिंग सिस्टम के लगने से मात्र 16 मिनट का समय लग रहा है। इस सुविधा का लाभ खान के समस्त कर्मचारियों के साथ ब्रदर वर्कमैन भी ले सकेंगे।