नागपुर (IP News). नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), नागपुर (कार्यालय-2) की छमाही समीक्षा बैठक शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।
बैठक की अध्यक्षता राजीव रंजन मिश्र, अध्यक्ष नराकास (का.-2) एवं सीएमडी, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने की। बैठक में डॉ. संजय कुमार निदेशक (कार्मिक) वेकोलि एवं उपनिदेशक (कार्यान्वयन), मुंबई श्रीमती डॉ. सुस्मिता भट्टाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक को संबोधित करते हुए नराकास (का.-2) के अध्यक्ष एवं सीएमडी डब्ल्यूसीएल राजीव रंजन मिश्र ने ई-पत्रिका को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार देने की घोषणा की। श्री मिश्र ने कहा कि आज वेकोलि में सोशल मीडिया पर भी राजभाषा का बहुत उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यालयों को अधिक से अधिक राजभाषा हिन्दी के उपयोग और गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के दिशानिर्देशों की अनुपालन करने की बात पर बल दिया। श्री मिश्र ने तकनीकी विषय, एवं मूल रूप से हिंदी की पुस्तक लिखने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। उन्होंने राजभाषा में अच्छा कार्य करने के लिए राजभाषा विभाग की टीम को बधाई दी।
मुम्बई से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ी उपनिदेशक (कार्यान्वयन) श्रीमती सुस्मिता भट्टाचार्य ने विभागों की छमाही रिपोर्ट की समीक्षा की एवं राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में नराकास (का.-2) के सभी सदस्य कार्यालयों/विभागों के प्रमुख सहित राजभाषा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक का संचालन नराकास-2 के सचिव डॉ. मनोज कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं राजभाषा प्रमुख आर.जी. गेडाम ने किया। विदित हो कि वेकोलि को हाल ही में गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा नराकास (का.-2) नागपुर का दायित्व सौंपा गया है।