नागपुर (IP News). सुनील, अजय और शरद जिन्होंने चंद्रपुर जिले में बाढ़ प्रभावितों के राहत तथा बचाव कार्य में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के चंद्रपुर क्षेत्र की विभिन्न खदानों से हैं ये हमारे असल जिंदगी के नायक। लगभग 5-6 वर्षों से वे इसी प्रकार कठिन से कठिन परिस्थिति में विभिन्न राहत व बचाव कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाते आ रहे हैं और वह भी पूरे नि:स्वार्थ और सेवा भाव से।

हाल ही में भंडारा और चंद्रपुर जिले भारी बाढ़ की चपेट में आ गए। मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश और संजय सरोवर डैम का पानी वैनगंगा नदी में छोड़े जाने से चंद्रपुर जिले के कई गांव बाढ़ से काफी प्रभावित हुए। काफी बड़े स्तर पर आयोजित राहत व बचाव अभियान के अंतर्गत Chandrapur Disaster Rescue Force (CDRF) की टीम में दुर्गापुर ओपनकास्ट माइन के सुनील पी. नागतोड़े, महाकाली कोलियरी के अजय यादव और माना इंनक्लाइन के शरद बनकर को भी जिला प्रशासन द्वारा शामिल किया गया। सुनील और अजय ने नाव चालक के रूप में तो वहीं शरद ने मेंटेनेंस कार्यों में अपना योगदान दिया।

सुनील और अजय ने अपनी टीम के साथ पोंभुर्णा तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों से करीबन 1500 ग्रामीणों को राहत शिविरों तक पहुंचाया। ब्रम्हपुरी तहसील के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे करीबन 2000 ग्रामीणों को भी सकुशल निकालने में अन्य टीमों के साथ-साथ इन्होंने भी योगदान दिया। बचाव कार्य के साथ-साथ बाढ़ प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में भी इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि जितना हो सका पशु-पक्षियों की भी मदद की।

  • Website Designing