नागपुर (IP News). मंगलवार को कम्पनी के उपभोक्ताओं द्वारा कोयले की मांग में आई जबरदस्त वृद्धि के बीच WCL अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र की अध्यक्षता में कोयला डिस्पैच को लेकर वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक हुई। इसमें निदेशक (तकनीकी – योजना/परियोजना), निदेशक (वित्त), सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय महाप्रबंधक और मुख्यालय के विभागाध्यक्ष शामिल हुए।

Mission 100 Days के अंतर्गत प्रेषण क्षमता को दोगुना करने और प्रोजेक्ट 50 रैक के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई। आज की बैठक में अक्टूबर-2020 से सभी क्षेत्रों के रेल और रोड माध्यम से कोयला डिस्पैच लक्ष्य आम सहमति से निर्धारित किए गए। साथ ही साथ डिस्पैच क्षमता को बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र की कार्य योजना पर भी चर्चा की गई।

सीएमडी श्री मिश्र ने कहा कि टीम डब्ल्यूसीएल अवश्य इस लक्ष्य को अपनी टीम भावना और कड़ी मेहनत से सच कर दिखाएगी। उन्होंने पूरी टीम को लीक से हटकर काम करने और कंपनी की प्रगति के लिए जरूरी “प्रोजेक्ट 50 रैक” को सफल बनाने में हर संभव योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

  • Website Designing