नई दिल्ली (IP News). भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग (DPI) ने सार्वजनिक उपक्रमों की मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) रेंटिंग जारी की है। यह रेटिंग वित्तीय वर्ष 2019-20 की है। रेटिंग में कोल इंडिया लिमिटेड को एक्सीलेंट का दर्जा मिला है। सीआईएल की अनुषांगिक कपंनियां भी इस सूची में हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने परसा कोल ब्लाॅक भूमि अधिग्रहण, केन्द्र व आडानी सहित अन्य को जारी हुआ नोटिस
यहां बताना होगा कि रेटिंग के आधार ही कोयला अधिकारियों का परफार्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का निर्धारण किया जाता है।
देखें कंपनीवार रेटिंग:
- सीआईएल – एक्सीलेंट
- बीसीसीएल – एक्सीलेंट
- ईसीएल – एक्सीलेंट
- सीसीएल – एक्सीलेंट
- एनसीएल – एक्सीलेंट
- डब्ल्यूसीएल – वैरी गुड
- एसईसीएल एक्सीलेंट
- एमसीएल – एक्सीलेंट
- सीएमपीडीआई – एक्सीलेंट