कोरबा (IP News). राजीव रंजन मिश्र, कोल सेक्टर की एक ऐसी शख्सियत जिसने अपने छह वर्ष के कार्यकाल में पिछड़ी हुई कंपनी को शिखर पर ला खड़ा किया। रिटायरमेंट के 15 दिनों बाद यानी 15 जनवरी को श्री मिश्र की लिखी पुस्तक “असंभव संभव” का विमोचन होने जा रहा है। इस किताब से टीम भावना के साथ सफलता के सोपान पर कैसे पहुंचा जाता है, इसकी सीख मिलेगी।

राजीव रंजन मिश्र ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तौर पर 6 वर्ष दो माह 21 दिन गुजारे। इस यात्रा को उन्होंने कलमबद्ध किया है। यहां बताना होगा कि श्री मिश्र ने 11 अक्टूबर, 2014 को सीएमडी के पद की जवाबदारी संभाली थी। 31 दिसंबर 2020 को सेवानिवृत्त हुए। राजीव रंजन मिश्र सीएमडी जैसे बड़े ओहदे पर रहते हुए भी कोयला कामगारों के घर पर दस्तक देते थे और उनके परिवार के साथ भोजन भी ग्रहण करते थे। कार्यस्थल पर भी उन्होंने कामगारों से दोस्ताना व्यवहार बना रखा था।

सेवाकाल के अंतिम दिन भी उन्होंने मुख्यालय के सेक्शन में पहुंचकर कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात करते हुए उनका आभार जताया था और अपने संदेश में क्षमा याचना भी की थी। जाते- जाते कंपनी को 100 मिलियन टन क्लब में शामिल कराने का आह्वान किया था।

 

  • Website Designing