WCL की कोयला विहार कॉलोनी स्थित सांस्कृतिक भवन में वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) की 32वीं रीजनल मीट का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CMD जय प्रकाश द्विवेदी ने थीम “मानसिक स्वास्थ्य और सफलता का संबंध” पर प्रकाश डाला तथा WCL में महिला सशक्तिकरण, माइनिंग में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी तथा महिलाओं के लिए चलाई जा रही सी.एस.आर पहलों पर वक्तव्य दिया।
WCL में खेल-कूद के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को प्रेरणादायक बताते हुए उन्होंने महिलाओं को समाज की शक्ति कहा । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (तकनीकी तथा यो. एवं परि.) अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) बिक्रम घोष और मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं तथा पूर्व निदेशक (वित्त) श्रीमती इरावती दाणी को निर्णायक के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा टेमुर्णिकर ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन सचिव श्रीमती मंजिरी पुरंदरे ने किया।