WCL में भूमि अधिग्रहण के एवज में 75 भू-आश्रितों को रोजगार नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यालय स्थित कल्याण सभागृह में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह WCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया पेंशन फंड में प्रति टन 10 रुपए का योगदान और देगा
इस दौरान निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक (तकनीकी / परि. एवं यो.) श्री आनंद जी प्रसाद तथा निदेशक (कार्मिक) डा. हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे की भी मौजूदगी रही।
इसे भी पढ़ें : WCL ने किया अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन, सीएमडी द्विवेदी ने ‘रू-ब-रू’ कार्यक्रम के माध्यम से किया संबोधित
इस अवसर पर संचालन समिति की ओर से शिव कुमार यादव ने अपनी बात रखी। समारोह में WCL के संचालन समिति के सदस्यगण एस. एच बेग, शरत डांडे, एन टी मस्के तथा विशाल चौटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।