06 अगस्त को WCL के इंदौरा परिसर में WCL के सभी क्षेत्रों से आए 62 सुरक्षाकर्मियों हेतु 24 दिवसीय बेसिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम (2024.06) का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में WCL के महाप्रबंधक (प्रणाली) वी. सुरेश तथा मुख्य सुरक्षा अधिकारी ले.क. विक्रांत मलहन ने सुरक्षाकर्मियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों WCL के सुरक्षा विभाग ने सिविल डीफेंस, मुंबई के साथ एक अनुबंध किया गया था, जिसके तहत WCL के सुरक्षाकर्मियों को आपदा एवं राहत कार्य पर मूल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस करार के अंतर्गत हाल ही में WCL के 12 सुरक्षाकर्मी ने मुंबई में एक सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। पिछले दो वर्षों में, मूल प्रशिक्षण कार्यक्रम में अब तक 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सफल प्रशिक्षण दे कर सुरक्षा विभाग ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।