नागपुर 24 मार्च, 2025 : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL), MSTC द्वारा आयोजित ई-नीलामी प्रक्रिया में दहेगांव मकारधोकड़ा-IV कोल ब्लॉक हासिल करने में सफल रहा। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि डब्लूसीएल के कोयला उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : 11वें दौर में 12 खदानों की हुई नीलामी, इन कंपनियों हाथ लगे कोल ब्लॉक्स
डब्लूसीएल, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की पहली सहायक कंपनी है, जिसने प्रतिस्पर्धात्मक बोली प्रक्रिया के माध्यम से एक कमर्शियल कोल ब्लॉक हासिल किया है।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की इस ई-नीलामी में भागीदारी, उसके सक्रिय दृष्टिकोण और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की तत्परता को दर्शाता है। यह कोयला उद्योग में प्रतिस्पर्धात्मक और निष्पक्ष माहौल को प्रोत्साहित करने की डब्लूसीएल की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।
प्राप्त किया गया कोल ब्लॉक, दहेगांव मकारधोकड़ा-IV, नागपुर जिले के उमरेड कोलफील्ड में स्थित है तथा यह डब्लूसीएल की पहले से संचालित मकारधोकड़ा-I ओपन कास्ट तथा दीनेश (मकारधोकड़ा-III) ओपन कास्ट खदानों के पास है।
इसे भी पढ़ें : ABKMS : CCL कंपनी जेसीसी, सुरक्षा एवं कल्याण बोर्ड में नए सदस्यों का मनोनयन
डब्लूसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री जय प्रकाश द्विवेदी ने इस सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अधिग्रहण डब्लूसीएल की रणनीतिक दृष्टि के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कोयला उत्पादन का विस्तार करना और देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करना है।