नागपुर, 05 जून। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. पर्यावरण दिवस के इस कार्यक्रम में सीएमडी मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में तथा निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार ने पर्यावरण संवर्धन हेतु वेकोलि द्वारा किए गए विविध कार्यों जैसे कि वृहद वृक्षारोपण, डस्ट सपरेशन के उपाय, फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, इको पार्क का निर्माण आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने संगठनात्मक कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यक्तिगत प्रयासों को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन सभी की नैतिक जिम्मेदारी है एवं हमे इस जिम्मेदारी का शत प्रतिशत वहन करना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएमडी मनोज कुमार ने उपस्थितों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। इसके उपरांत कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के संदेश का वाचन कौशिक चक्रवर्ती, महाप्रबंधक (पर्यावरण) ने किया। कार्यक्रम के दौरान वेकोलि द्वारा पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में किए जा रहे विविध प्रयासों पर आधारित पोस्टर का अनावरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित सभी कर्मियों को कॉटन की थैलियों एवं पौधों का वितरण किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) एवं धन्यवाद ज्ञापन एस. के. जेना, महाप्रबंधक (खनन/पर्यावरण) ने किया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …