नागपुर, 11 फरवरी : डब्ल्यूसीएल (WCL) ने सीएसआर (CSR) पहल के अंतर्गत, रीजनल मेंटल हॉस्पिटल में 68 लाख रूपए के वित्तीय सहयोग से उन्नत चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए है।
11 फरवरी, 2025 को, इन उपकरणों का उद्घाटन डब्ल्यूसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ. एच. एस. पांडे द्वारा किया गया। डॉ. एच. एस. पांडे ने इस अवसर पर कहा कि डब्ल्यूसीएल सीएसआर के अंतर्गत समाजोन्मुख कार्यों में अपनी भागीदारी निभाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रीजनल मेंटल हॉस्पिटल के यह उन्नत उपकरण मरीजों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।
इन उपकरणों में सीबीसी मशीन, मॉनिटर, व्हील-चेयर आदि के साथ ही आरटीएमएस (रिपेटिटिव ट्रांसक्रेनियल मैग्नेटिक स्टिमुलेशन) मशीन का भी समावेश है, जो मानसिक स्वास्थ्य के मरीजों के लिए नॉन-इनवेसिव उपचार प्रदान करती है।
इन उपकरणों की मदद से रीजनल मेंटल हॉस्पिटल मरीजों को अत्याधुनिक इलाज मुहैया करा पाएगा, जिससे हॉस्पिटल अब महाराष्ट्र सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत प्रति मरीज ₹11,000 की अतिरिक्त धनराशि भी प्राप्त कर सकेगा। इससे चिकित्सालय की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा तथा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो सकेगा।
उद्घाटन समारोह में रीजनल मेंटल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक सतीश हुमाने और डब्ल्यूसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर/कल्याण) ए. के. सिंह की विशेष उपस्थिति रही।
ज्ञात हो कि नागपुर स्थित रीजनल मेंटल हॉस्पिटल 120 वर्षों से भी अधिक समय से विदर्भ, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कर रहा है।