WCL के निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने आज वणी क्षेत्र का दौरा कर वहां की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों, कार्मिक अधिकारियों एवं युवा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आभाष चंद्र सिंह ने उन्हें एक प्रभावशाली पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उत्पादन, उत्पादकता और कल्याण से जुड़ी गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

डॉ. पांडे ने क्षेत्र की उपलब्धियों की सराहना की तथा कार्यों को और बेहतर करने के लिए प्रेरक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों से भी सौहार्द्रपूर्ण भेंट की।

डॉ. पांडे ने क्षेत्र के घुघुस स्थित राजीव रतन केन्द्रीय चिकित्सालय तथा डॉक्टर्स कॉलोनी का निरीक्षण किया। डा. पांडे ने वणी क्षेत्र स्थित डा. बाबा साहेब आंबेडकर स्टेडियम में एक क्रिकेट पवेलियन का उद्घाटन भी किया। सभी कार्यक्रमों में क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय एवं क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।

  • Website Designing