WCL के निदेशक (तकनीकी) अनिल कुमार सिंह ने बल्लारपुर क्षेत्र की एस.ई.ओ.सी.एम, जी.ई.ओ.सी.एम, पौनी- II और गौरी डीप ओ.सी.एम का दौरा किया।

श्री सिंह ने विभिन्न खदानों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और क्षेत्र को सौंपे गए वर्ष 24-25 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना की समीक्षा की।

इस दौरान क्षेत्रीय महप्रबंधक (बल्लारपुर क्षेत्र) इलियास हुसैन ने पिछले छह महीनों के भीतर क्षेत्र द्वारा की गई महत्वपूर्ण गतिविधियों तथा प्रगति के बारे में बताया। श्री सिंह ने क्षेत्र द्वारा किए जा रहे कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए टीम बल्लारपुर की सराहना की।

उन्होंने खदानों में श्रमिकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से संबोधित करके उनका उत्साहवर्धन किया तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में सुरक्षा, प्रेषण, पर्यावरण, भूमि अधिग्रहण, गुणवत्ता तथा सिस्टम rक्षमता उपयोग सहित सभी मुद्दों का संज्ञान लिया गया तथा आगामी परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर WCL के महप्रबंधक (उत्पादन) जयंत अलकारी तथा निदेशक (तकनीकी) के तकनीकी सचिव विनोद कुमार प्रमुखता से उपस्थित रहे ।

  • Website Designing