नागपुर, 18 अप्रेल। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह ने उमरेड क्षेत्र के दौरे के दौरान कर्मियों से “चाय पे चर्चा” कर सीधा संवाद किया। उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियो और एंव कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। अपने बीच उच्च प्रबंधन को पाकर कर्मियों में नवीन ऊर्जा का संचार हुआ।
इसे भी पढ़ें : स्टार रेटिंग लिस्ट में SECL की 61 माइंस, बंगवार खदान को मिली 5 Star Rating, देखें विवरण :
श्री सिंह ने कर्मियों को वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ से ही उत्पादन, उत्पादकता, कोयला प्रेषण और ओ.बी.आर के प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की बात पर बल दिया। उन्होंने अपने खनन के अनुभव को कर्मियों के साथ साझा किया।
“चाय पे चर्चा” के दौरान कर्मियों का मार्गदर्शन कर उनको प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित भी किया।
इसे भी पढ़ें : JBCCI की 9वीं बैठक अंतिम होगी या चलता रहेगा सिलसिला?, इधर, नहीं निकल रही DPE की फांस
कर्मियों के साथ संवाद नामक इस कार्यक्रम में TS to DT (PP) आर. के. मिश्रा, महाप्रबंधक (सिविल) बी. के. श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (ई एंड एम) एच. के. गुप्ता, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम. डी. साबिर, उपक्षेत्रीय प्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम से TEAM WCL में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला।