नागपुर, 09 अक्टूबर। सीएमपीडीआईएल (CMPDIL) के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक ने डब्ल्यूसीएल (WCL) उमरेड क्षेत्र के एमकेडी I और III ओसीएम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खनन गतिविधियों का जायजा लेते हुए उत्पादन की समीक्षा की।
अच्युत घटक ने श्रमिकों का सम्मान भी किया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के प्रयास से ही देश के ऊर्जा क्षेत्र की प्रगति आगे बढ़ती है। इस दौरान एजीएम (उमरेड क्षेत्र) मोहम्मद साबिर, जीएम (पीएंडपी) राकेश प्रसाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सीएमपीडीआईएल के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक ने नागपुर क्षेत्र की अमलगमेटेड इंदर कैम्पटी और गोंडेगांव खदानों का भी दौरा किया। यहां भी उन्होंने श्रमिको को सम्मानित किया। इस दौरान एजीएम (नागपुर क्षेत्र) सुनील कुमार, जीएम (पीएंडपी) राकेश प्रसाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।