WCL के निदेशक (तकनीकी) अनिल कुमार सिंह ने आज बल्लारपुर क्षेत्र की सास्ती OC तथा गौरी – पौनी OC खदानों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने टीम बल्लारपुर के सदस्यों की हौसला अफजाही करते हुए उचित निर्देश दिए।
श्री सिंह ने खदानों में काम कर रहे कर्मियों से बात करते हुए उन्हें सेफ़्टी, पर्यावरण संरक्षण और कोयले की गुणवत्ता का खास ख्याल रखते हुए कोयला उत्पादन करने की सलाह दी तथा निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में टीम भावना की भूमिका पर जोर देते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर-एक सदस्य के योगदान को बहुमूल्य बताया।
खदानों में श्री सिंह ने उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान श्री सिंह के साथ बलारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक इल्यास हुसैन शेख, निदेशक (तकनीकी) के तकनीकी सचिव बिनोद कुमार तथा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण प्रमुखता से उपस्थित रहे।