नागपुर, 16 अगस्त। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में श्रमिक संगठनों की सदस्यता सत्यापन (membership verification) का पहला चरण रविवार को खत्म हो गया। पहले चरण में हिंद मजदूर सभा (HMS) 8824 के आंकड़े साथ टॉप पर है।
16 अगस्त से पहले चरण का सदस्यता सत्यापन का कार्य शुरू हुआ था, जो 21 अगस्त को पूरा हुआ। एचएमएस 8824 सदस्यों के साथ पहले नम्बर पर है। भारतीय मजदूर संघ (BMS) को 7595 सदस्यों समर्थन मिला है। 6558 सदस्यों के साथ एटक तीसरे स्थान पर है। इंटक के खाते में 4723 का आंकड़ा आया है।
2021 के सदस्यता सत्यापन में भी एचएमएस करीब साढ़े नौ हजार सदस्यों के साथ टॉप पर था। दूसरे चरण का सदस्यता सत्यापन का कार्य 12 एवं 13 सितम्बर को होगा। इस चरण में करीब छह हजार सदस्यों का सत्यापन होना है। लिहाजा माना जा रहा है कि एचएमएस 2021 के सदस्यता के आंकड़े को पार कर लेगा। चेक ऑफ सिस्टम में श्रमिक संगठन सीटू सम्मिलित नहीं है।
एचएमएस से सम्बद्ध कोयला श्रमिक सभा (KSS) के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव ने कहा कि हम 10 हजार की सदस्यता के आंकड़े को पार करेंगे। श्री यादव ने कहा कि श्रमिकों के हितों के लिए एचएमएस निरंतर लड़ाई लड़ रहा है। यही कारण है कि कोल सेक्टर में एचएमएस नम्बर एक पर है।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …