नागपुर, 28 अगस्त। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में 2024 के लिए यूनियन का सदस्यता सत्यापन का पहला चरण खत्म हो गया। हिंद मजदूर सभा (HMS) से सम्बद्ध कोयला श्रमिक संघ (KMS) 9073 सदस्य संख्या के साथ पहले स्थान पर है। एचएमएस ने बीएमएस पर 886 सदस्य की बढ़त बनाई है। सदस्यता सत्यापन का दूसरा व अंतिम चरण 12 एवं 13 सितम्बर को होगा।

यूनियन का सदस्यता सत्यापन 22 अगस्त से प्रारंभ हुआ था, जो 28 अगस्त तक चला। बीएमएस (BMS) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) 8187 सदस्य संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है। एटक के खाते में 5781 तथा इंटक की सदस्यता 3378 पर रही। कुल 12 क्षेत्रों में 7 पर बीएमएस तो 6 पर एचएमएस की बढ़त है।

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में एचएमएस और बीएमएस के बीच सदस्यता को लेकर मुकाबला रहता है। बीते तीन वर्ष (2021, 2022, 2023) से एचएमएस नम्बर एक के ओहदे पर है। 2024 में भी एचएमएस पहले स्थान पर आ गया है। 2020 में बीएमएस पहली बार एक नम्बर पर पहुंचा था।

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से वास्ता रखते हैं। इसके बावजूद बीएमएस पिछड़ रहा है। दूसरी ओर कोयला श्रमिक संभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव के नेतृत्व में एचएमएस निरंतर पहले नम्बर पर बना हुआ है।

  • Website Designing