नागपुर, 10 सितम्बर। वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (WCL) में सदस्यता सत्यापन के दूसरे चरण के पूर्व कोयला कामगारों को आकर्षित करने के लिए कोयला श्रमिक सभा ने लक्की ड्रॉ इनामी योजना लॉन्च की है। सदस्यता सत्यापन का दूसरा चरण 12 एवं 13 सितम्बर को होगा। पहले चरण में कोयला श्रमिक सभा टॉप पर है।
हिन्द मज़दूर सभा (HMS) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोयला श्रमिक सभा (KSS) के केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने एच.एम.एस. यूनियन के सदस्यों के लिए एक लक्की ड्रॉ इनामी योजना प्रारंभ की है।
श्री यादव ने बताया कि कोयला श्रमिक सभा की इस लक्की ड्रॉ इनामी योजना में वर्ष 2024 में सभी नये व पुराने सदस्य चाहे वह पहली बार एच.एम.एस. यूनियन के सदस्य बने हों अथवा अभी बनने वाले हैं वे सभी कूपन हासिल कर ईनाम जीत सकते हैं। वेकोलि के किसी भी क्षेत्र, खदान अथवा इकाई में कार्यरत सदस्य कूपन प्राप्त कर इनामी योजना में भाग ले सकते हैं। योजना केवल ऐसे कामगारों के लिए है जो कि एचएमएस यूनियन के सदस्य हैं अथवा बनने वाले हैं।
लक्की ड्रॉ में रखे गये इनामों की सूची इस प्रकार है :
- प्रथम पुरस्कार : एक नई हीरो होण्डा मोटर साइकिल (एक्स शोरूम)
- द्वितीय पुरस्कार : एक 55 इंच LED TV
- तृतीय पुरस्कार : एक 32 इंच LED TV
- चतुर्थ पुरस्कार : 500 सदस्यों को इलेक्ट्रिक आयरन
- पांचवा पुरस्कार : 500 सदस्यों 10 लीटर क्षमता वाली फ़ाइबर वॉटर कैन
- निश्चित उपहार : प्रत्येक लगभग 10 हजार कामगारों को बहुउद्देशीय (Multipurpose/Pickle Stand) स्टैण्ड
लक्की ड्रॉ कूपन के नियम/शर्तें
- वेकोलि कर्मचारी एवं कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) का सदस्य होना अनिवार्य है।
- एक सदस्य/कर्मचारी केवल एक ही इनाम के लिए पात्र होगा।
- लक्की ड्रॉ योजना में दस हज़ार से भी ज़्यादा इनाम हैं, इसलिये प्रत्येक के लिए गारण्टेड इनाम है।
- लक्की ड्रॉ में नाम आने पश्चात् पावती स्वरूप दिया गया कूपन उक्त सदस्य को इनाम लेते समय प्रस्तुत करना होगा।
- कटे, फटे, जले, फोटो कॉपी अथवा गुम हुए कूपन मान्य नहीं किये जायेंगे।
- किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।