नागपुर, 22 अगस्त। गुरुवार से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में 2024 के लिए यूनियन का सदस्यता सत्यापन शुरू हो गया है। पहले दिवस के सत्यापन में हिंद मजदूर सभा (HMS) से सम्बद्ध कोयला श्रमिक संघ पहले स्थान पर रहा। एचएमएस के खाते 2776 सदस्य जुड़े।

इसे भी पढ़ें : सदस्यता : एसईसीएल कंपनी स्तर पर HMS का दबदबा खत्म, BMS पहली बार टॉप पर

यूनियन का सदस्यता सत्यापन 28 अगस्त तक चलेगा। पहल दिन के सत्यापन में एचएमएस की सदस्यता का आंकड़ा 2778 रहा। बीएमएस (BMS) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ 2692 सदस्य संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है। एटक के खाते में 1754 तथा इंटक की सदस्यता 1030 पर रही। कुल 12 क्षेत्रों में 6 पर बीएमएस तो 5 पर एचएमएस की बढ़त है। एक क्षेत्र बल्लारपुर का परिणाम नहीं आया है।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में एचएमएस और बीएमएस के बीच सदस्यता को लेकर मुकाबला रहता है। बीते तीन वर्ष (2021, 2022, 2023) से एचएमएस नम्बर एक के ओहदे पर है। बीएमएस दूसरे स्थान पर है। 2020 में बीएमएस पहली बार एक नम्बर पर पहुंचा था।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) के राष्ट्रीय महामंत्री वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से वास्ता रखते हैं। इसके बावजूद बीएमएस पिछड़ रहा है। दूसरी ओर कोयला श्रमिक संभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव के नेतृत्व में एचएमएस निरंतर पहले नम्बर पर बना हुआ है, बल्कि संगठन को मजबूती मिल रही है।

इसे भी पढ़ें : SECL की नेट वर्थ 14,359 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर

इधर, एसईसीएल में एचएमएस को झटका लगा है। एसईसीएल में इस साल बीएमएस सदस्यता के मामले में एक नम्बर पर पहुंच गया है। पहली बार एचएमएस पिछड़ गया है।

  • Website Designing