वेकोलि (WCL) के वणी क्षेत्र में 03 से 04 मार्च, 2025 तक ‘अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता – 2025’ (Inter-regional First Aid Competition) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वेकोलि के सभी 10 क्षेत्रों से 35 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों का प्राथमिक उपचार के विभिन्न पहलुओं जैसे विषय का ज्ञान तथा उसका प्रयोग, तत्परता, स्ट्रेचेर ड्रिल, आदि मापदंडों पर मूल्यांकन किया गया।
04.03.2025 को अंतिम दिवस पर वणी क्षेत्र में पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता ए. के. सिंह, निदेशक तकनीकी (संचालन), वेकोलि ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में आनंदजी प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना), डॉ. हेमंत पांडे, निदेशक (कार्मिक) एवं अल्ताफ अंसारी, डीएमएस (परासिया) उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री ए. के. सिंह ने कोयला खनन में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि दुर्घटना की स्थिति में यह सुविधा अविलंब उपलब्ध होना चाहिए। इस उद्देश्य से उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा की प्रणाली को बल देने की बात कही।
उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण, व्यापक जागरूकता तथा प्रतियोगिताओं के माध्यम से अधिकतर कर्मियों के समावेश का विचार सामने रखा। उन्होंने सभी विजेताओं को अपनी शुभकामनाएँ दी।
समारोह में श्री आनंदजी प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना), डॉ. हेमंत पांडे, निदेशक (कार्मिक), श्री अल्ताफ अंसारी, डीएमएस (परासिया), श्री मनोज कुमार गुप्ता, डीएमएस (मुख्यालय) – वेस्टर्न झोन, श्री के. रविन्द्र, डीएमएस (एनआर-1) – वेस्टर्न झोन एवं वेकोलि संचालन समिति के सदस्य श्री सी. जे. जोसफ ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में वेकोलि के कार्य संस्कृति की प्रशंसा करते हुए सभी कर्मियों में प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जागरूकता बढ़ाने की बात कही। इस दिशा में उन्होंने प्रशिक्षण को विस्तार देने पर बल दिया।
इस अवसर पर खान सुरक्षा महानिदेशालय एवं वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारी, वेकोलि संचालन समिति एवं सुरक्षा मंडल के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
प्रतियोगिता में कुल 140 कर्मियों सहभागी थे, जिन्हें चार श्रेणियों में बाँटा गया। ग्रुप-ए में ओवरमैन एवं ऊपर के कर्मी, ग्रुप-बी में माइनिंग सरदार एवं नीचे के कर्मी, ग्रुप-सी में कॉन्ट्रैक्ट लेबर तथा ग्रुप-डी में महिला कर्मी शामिल थे। ग्रुप-ए की ओवरआल श्रेणी में चंद्रपुर क्षेत्र, ग्रुप-बी एवं ग्रुप-सी में वणी क्षेत्र तथा ग्रुप-डी में माजरी क्षेत्र की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अभाष चंद्र सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (रेस्क्यू) श्री दिनेश बिसेन तथा संचालन श्री मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क), वेकोलि ने किया।