नागपुर, 28 मार्च। सोमवार को WCL मुख्यालय में माइनिंग कैडर के E-7 से E-8 ग्रेड में पदोन्नति हेतु साक्षात्कार देने वाले अधिकारियों के लिए इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें : NCWA- XI : सीआईएल ने दिया कोयला मंत्रालय के पत्र का जवाब, लब्बोलुआब यह कि DPE के OM में चाहिए छूट
इस सत्र में कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार तथा सभी निदेशकगण डॉ. संजय कुमार, जे पी द्विवेदी एवं ए के सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अधिकारियों के साथ अपने अनुभवों साझा किए तथा साक्षात्कार हेतु तैयारी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इंटरएक्टिव सेशन के दौरान उपस्थित अधिकारियों के शंकाओं का समुचित निराकरण किया तथा साक्षात्कार हेतु अपनी अग्रिम शुभकामनाएँ दी।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय ने कहा- 3 साल में 87 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की, 3 लाख रोजगार का दावा
सत्र के प्रारंभ में पी नरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक/मासंवि) ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सी.एम.डी के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव, सभी क्षत्रों तथा CMPDI के क्षेत्रीय कार्यालय के E-7 अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
दूसरे सत्र में GeM पोर्टल तथा कॉंट्रैक्ट संबंधी विषयों पर महाप्रबंधक (सी.एम.सी) ए. पी. सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की।