WCL के झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी ने WCL मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित “गुलदस्ता” कार्यक्रम के दौरान “गीत झंकार बैंड” का उद्घाटन किया।
समाज में रह रहे ‘विशेष रूप से सक्षम’ (स्पेशली एबल्ड) बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में झंकार महिला मंडल ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस म्यूजिकल बैंड में एस. वी. के. शिक्षण संस्था के स्पेशली एबल्ड (Intellectually challenged) बच्चों को समावेषित किया गया है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, श्रीमती आभा द्विवेदी ने स्पेशली एबल्ड (Intellectually challenged) बच्चों के शानदार प्रस्तुति की सराहना करते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा की हमारा देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है, प्रगति की इस मुहीम में हमारे समाज को ‘विशेष रूप से सक्षम’ लोगों को साथ ले कर चलने की आवश्यकता है। हमारे समाज में रह रहे ‘विशेष रूप से सक्षम’ लोग हमारा अभिन्न अंग हैं, उनकी कलाओं को स्टेज पर मूर्त रूप देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि, WCL का झंकार महिला मंडल समाज के कमज़ोर वर्ग को आगे बढ़ाने तथा मुख्य धारा के साथ जोड़ने हेतु निरंतर प्रयासरत है। दिनांक 05 जून 2024 को झंकार महिला मंडल द्वारा एसवीके शिक्षा संस्था के स्पेशली एबल्ड (Intellectually challenged) बच्चों के लिए संगीत वादय प्रदान किये गए थे। उन बच्चों को संगीत सिखाने के लिए एक वर्ष के लिए संगीत शिक्षक की नियुक्ति किया गया था । आज यह बच्चें अपना खुद का “गीत झंकार बैंड” नाम से बैंड चला रहें है। यह ‘विशेष रूप से सक्षम’ बच्चों का देश में पहला म्यूजिक बैंड है।
इस आयोजन में एस. वी. के. शिक्षण संस्था की श्रीमती गायत्री वत्सल का सक्रिय योगदान रहा। इस अवसर पर रोटरी क्लब से श्रीमती मनीषा मघानी, LAD कॉलेज की चीफ एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती हर्षा झरिया, नागपुर के जाने माने उद्यमी श्री जयसिंह चवान प्रमुखता से उपस्थित थे। सभी ने स्पेशली एबल्ड (Intellectually challenged) बच्चों के शानदार प्रस्तुति का आनंद लिया।