नागपुर, 22 अगस्त। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में श्रमिक संगठनों की सदस्यता सत्यापन के पहले चरण में हिंद मजदूर सभा (HMS) से सम्बद्ध कोयला श्रमिक सभा ने बाजी मारी है। 8,917 सदस्यता के आंकड़े के साथ एचएमएस टॉप पर है। एमएचएस को भारतीय मजदूर संघ (BMS) के मुकाबले 729 सदस्य की बढ़त मिली है।
इसे भी पढ़ें : SECL के मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा- दीपका में HMS फिर टॉप पर, BMS की सदस्यता नोटा से भी कम
कुल 27 हजार 444 कामगारों का सदस्यता सत्यापन हो चुका है। सदस्यता सत्यापन का दूसरा चरण 11 एवं 12 सितम्बर को होगा। दूसरे चरण में 3929 कामगारों का सदस्यता सत्यापन होगा।
माना जा रहा है कि दूसरे चरण में भी एचएमएस को बढ़त मिलेगी और डब्ल्यूसीएल के नम्बर श्रमिक संगठन का ओहदा बरकरार रहेगा। इस बार श्रमिक संगठनों ने कामगारों को अपने पक्ष में करने के लिए जमकर जोर आजमाइश की और घर- घर दस्तक दी गई।
इसे भी पढ़ें : SECL राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान करेगा
कोयला श्रमिक सभा के केन्द्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कहा कि श्रमिकों का भरोसा एचएमएस पर बरकरार है। श्रमिकों के हितों के लिए संगठन हमेशा अग्रसर रहा है। इसी का परिणाम है कि डब्ल्यूसीएल में एचएमएस एक नम्बर की यूनियन बनी हुई है।
पहले चरण के सदस्यता के आंकड़े :
- एचएमएस – 8917
- बीएमएस – 8188
- एटक – 5417
- इंटक – 4922