नागपुर, 12 जून। कोल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (समन्वय) एमके सिंह ने वणी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे खनन कार्य का जायजा लिया एवं आवश्यक सुझाव दिए।
इसे भी पढ़ें : नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट : दो वेज ऐसे जिन पर 7 माह में लग गई थी मुहर, इन 3 समझौतों में 4 साल से ज्यादा का लगा वक्त
इस दौरान उन्होंने पैनगंगा, कोलगांव, मुंगोली, नीलजई तथा नायगांव खुली खदान पहुंच कर वहां के खनन कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मुंगोली खदान पर चल रहे First Mile Connectivity प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़ें : NCL : सीएमडी ने भोला सिंह ने जयंत खदान का लिया जायजा, मानसून तैयारियों को देखा, उत्पादन पर दिया जोर
इस दौरे में क्षेत्रीय महाप्रबंधक यूए कावले एवं महाप्रबंधक (खनन) एसजी वैरागडे उनके साथ उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …