सुरक्षा विभाग प्रशिक्षण को सशक्त करने की दिशा में WCL ने आज (15 मई) को नागरिक संरक्षण निदेशालय, महाराष्ट्र राज्य के साथ मुंबई में एक ऐतिहासिक इकरारनामा हस्ताक्षरित किया।

कोयला सचिव,कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश में संपन्न इस इकरारनामे में सुरक्षा, कानून और व्यवस्था उपायों के संबंध में महाराष्ट्र के प्रधान सचिव, ग्रह विशेष ए.के सिंह, ADGP और विनायक चव्हाण, उप सचिव (गृह विशेष 8) के साथ ले. कमांडर विक्रान्त मलहन, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, WCL ने औपचारिक मुलाकात और बातचीत की। उन्होंने WCL की राष्ट्रीय ऊर्जा स्त्रोत तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जाने वाली गतिविधियों से भी अधिकारियों को अवगत करवाया।

इस इकरारनामे से WCL के वरीय सुरक्षाकर्मियों को नागरिक संरक्षण निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार के तत्वाधान में एक निश्चित अवधि के लिए महाराष्ट्र राज्य की मुंबई एवं पुणे स्थित शहरी इकाइयों में समन्वय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। साथ ही, WCL को महाराष्ट्र राज्य की महत्वपूर्ण सिविल डिफेंस स्थापना (VICDU) के रूप में क्रियान्वित किया गया है जिससे भविष्य में इस प्रदेश में आनेवाली प्राकृतिक आपदा या राष्ट्रीय आपातकालीन स्थिति में यहां कार्यरत सुरक्षाकर्मी देश एवं राज्य के प्रति अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर सकेंगे।

इस इकरारनामे (MoU) को WCL की ओर से ले. कमांडर विक्रान्त मलहन, मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं नागरिक संरक्षण निदेशालय के संचालक, महाराष्ट्र राज्य के ADGP प्रभात कुमार के समक्ष एक भव्य समारोह में संपन्न किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि तथा पूरी प्रक्रिया को फलस्वरूप प्रदान करने हेतु श्रीमती राजेश्वरी कोरी, समादेशक व वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर (प्रशिक्षण) तथा श्री सांगडे, वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर (O&S), विजय जाधव वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (उद्योग) के रूप में मौजूद थे।

  • Website Designing