WCL के सुरक्षा विभाग द्वारा “त्रैमासिक क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी समन्वय बैठक” एवं “सुरक्षा ऑडिट” वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री पी नरेंद्र कुमार महाप्रबंधक (कार्मिक/सुरक्षा), श्री रेड्डी, महाप्रबंधक (ICCC) एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी ले.का. विक्रांत मलहन, मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी/ क्षेत्रीय सुरक्षा इंचार्ज, क्षेत्रीय ई&टी अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों को इस नई प्रणाली से अवगत कराया।
बैठक में सुरक्षा संबंधी वर्तमान गतिविधियाँ तथा भविष्य के कार्यों में विस्तार से चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सुरक्षा विभाग की यह एक अनूठी पहल है जिसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक खदान एवं इससे संबंधित क्षेत्रों कि पूर्ण समीक्षा कर, एक निश्चित मापदंड के तहत सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाए जाने वाले कार्यों की सुनियोजित प्रक्रिया का आंकलन किया जायेगा।