नागपुर। वेकोलि में भूमि अधिग्रहण के एवज में 75 भू-आश्रितों को रोजगार नियुक्ति पत्र दिया गया। एक सितंबर को सभी 75 भू-आश्रितों ने मानव संसाधन विकास विभाग में उपस्थिति दर्ज कराई।
उनके प्रथम दिवस पर विशेष आयोजन में महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) प्रभाकर देशपांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी के वेकोलि परिवार में सम्मिलित होने से निश्चित ही खनन कार्यों को बल मिलेगा। उन्होंने आने वाले समय के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में डी मनोगरन, उप महाप्रबंधक प्रबंधक (औद्योगिक संबंध) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए आशा जताई कि नई भर्तियों के माध्यम से कार्य में गति आएगी एवं नई ऊर्जा का संचार होगा।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अनुपमा टैंभूर्णीकर, प्रबंधक (कार्मिक) ने किया।
मानव संसाधन विकास विभाग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात भू-आश्रित छात्रों को इंडक्शन ट्रेनिंग हेतु भेजा जाएगा। यह प्रशिक्षण कौशल विकास केंद्र, नागपुर, एचईएमएम प्रशिक्षण संस्थान, दुर्गापुर एवं स्टाफ प्रशिक्षण केंद्र, छिंदवाड़ा, में आयोजित किया जाएगा।
ज्ञात हो कि इसी प्रकार वेकोलि में गत माह अगस्त को भी 75 भू-आश्रितों को रोजगार दिया गया था। उनके इंडक्शन ट्रेनिंग के पश्चात वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी पदस्थापना की गई।