नागपुर, 06 मार्च। गुरुवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की भूमिगत खदान में रूफ फॉल (खदान की छत)की घटना में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार डब्ल्यूसीएल के पाथाखेड़ा एरिया की छतरपुर-1 भूमिगत खदान में दोपहर तीन बजे करीग रूफ फॉल की घटना हुई। इस घटना से मौके पर काम कर रहे कामगार दब गए। यह खदान मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित है।
खदान हादसे में शिफ्ट इंचार्ज गोविंद रजक, ओवरमेन रामप्रसाद चौहान, माइनिंग सरदार रामदेव पण्डोले की जान चली गई। रेस्क्यू टीम ने दो कामगारों को कोयले के मलबे से जीवित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।