Shivkumar Yadav, file photo

नागपुर, 12 सितम्बर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में 2024 के लिए यूनियन का सदस्यता सत्यापन का दूसरा चरण गुरुवार को शुरू हुआ है। दूसरे चरण में भी एचएमएस ने बढ़त बनाई है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : इस दिन हो सकती है बोनस पर बैठक, इतनी रकम मिलने की संभावना

पहले और दूसरे चरण के प्रथम दिवस के सदस्यता सत्यापन को मिलाकर हिंद मजदूर सभा (HMS) से सम्बद्ध कोयला श्रमिक संघ (KSS) 9651 सदस्य संख्या के साथ पहले स्थान पर है। एचएमएस की बीएमएस पर 915 सदस्य की बढ़त है। सदस्यता सत्यापन के दूसरे चरण का सत्यापन कार्य 13 सितम्बर को भी होगा।

बीएमएस (BMS) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) 8736 सदस्य संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है। एटक के खाते में 6168 तथा इंटक की सदस्यता 3613 पर है। यूनियन का सदस्यता सत्यापन का पहला चरण 22 अगस्त से प्रारंभ हुआ था, जो 28 अगस्त तक चला था।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय ने 71 कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों की प्रगति की समीक्षा की

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में एचएमएस और बीएमएस के बीच सदस्यता को लेकर मुकाबला रहता है। बीते तीन वर्ष (2021, 2022, 2023) से एचएमएस नम्बर एक के ओहदे पर है। 2024 में भी एचएमएस पहले स्थान पर आ गया है। 2020 में बीएमएस पहली बार एक नम्बर पर पहुंचा था।

  • Website Designing