वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के सुरक्षा विभाग में बैच संख्या 2025.02 के मूल प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षांत समारोह निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत शरद पांडे के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

समारोह की शुरुआत में उन्होंने परिवेशकों व प्रशिक्षकों से मुलाकात की, इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। मुख्य सुरक्षा अधिकारी ले. कमांडर (डॉ.) विक्रांत मलहन ने सुरक्षा प्रशिक्षण एवं विभागीय उपलब्धियों की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि ने सुरक्षा कर्मियों के अनुशासन, योग, ध्यान, हथियार संचालन व मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण का अवलोकन किया। अपने संबोधन में उन्होंने प्रशिक्षुओं को “सक्षम, सर्वोत्तम, सर्वज्ञ” रहने व कोयला खदानों की रक्षा में योगदान हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर WCL के वरिष्ठ अधिकारी, महाप्रबंधक (खनन/मानव संसाधन) श्री सतीश गबाले, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन/जनसंपर्क/सुरक्षा) श्री पी. नरेंद्र कुमार सहित कौशल विकास केंद्र एवं MDI के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक माह तक चले इस प्रशिक्षण में 45 सुरक्षा कर्मी शामिल हुए, और APP में इस वित्तीय वर्ष 24-25 के दौरान 121% वृद्धि दर्ज की गई।

  • Website Designing