विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से WCL ने युवाओं में कोल माइनिंग तथा तकनीकी विकास का किया प्रसार

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा CMD, WCL सहित कई विशिष्ठ व्यक्तियों ने दी WCL स्टॉल पर दस्तक

नागपुर, 28 फरवरी। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के प्रसार हेतु, 22 से 28 फरवरी तक नागपुर में VNIT तथा विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से WCL द्वारा युवाओं को कोल माइनिंग तथा कोयला उद्योग में पिछले छह दशकों में हुए तकनीकी विकास के बारे में जानकारी दी गई । प्रदर्शनी में विभिन्न वर्किंग मॉडल्स के अलावा माइन रेस्क्यू इक्विपमेंट्स को भी दिखाया गया।

कोयला उद्योग पर एक फिल्म के माध्यम से इस उद्योग में हुए तकनीकी विकास और कोयला निर्माण की प्रक्रिया को समझाया गया। आठ दिनों तक चली इस प्रदर्शनी के पहले दिन से ही WCL के स्टॉल पर जिज्ञासू स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों और आगंतुकों का तांता लगा रहा।

प्रदर्शनी के दौरान अचानक बेहोश हुई, शिवाजी साइंस कॉलेज की छात्रा सुश्री वृषाली तापरे की जान बचा टीम WCL ने अपने दायित्व का निर्वहन किया, जिसकी सर्वत्र प्रसंशा हुई।

प्रदर्शनी के दौरान WCL स्टॉल पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डा. संजय कुमार, महाप्रबंधक (कॉरपोरेट अफेयर्स) तरुण कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (रेस्क्यू) सुनील कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (संचालन), नागपुर क्षेत्र सपन श्रीवास्तव सहित MOIL के पूर्व CMD जी पी कुंदरगी, Solar Industries के अध्यक्ष सत्यनारायण नुवल, VNIT के निदेशक डा. प्रमोद एम पड़ोले, VNIT के माइनिंग फैकल्टी के प्रमुख आई. एल. मुथरेजा, TATA Consultancy, नागपुर के प्रमुख अरविंद कुमार एयर फोर्स के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन अनिल अंबातकर, एयर वेटेरन रतन मिश्रा, स्कूल कॉलेजेस के अध्यापकों एवं प्राचार्यों की उपस्थिति प्रमुख रही।

सभी आगंतुकों ने WCL के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि श्रीमती ऋचा खरे, DRM (सेंट्रल रेलवे), नागपुर ने भी WCL के स्टाल पर पहुंच, प्रदर्शित कार्यों की सराहना की।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …