WCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार आज चंद्रपुर क्षेत्र के दौरे पर थे। बारास्ता तड़ाली,नागपुर लौटने के क्रम में उन्होंने CWS तड़ाली का निरीक्षण और वहां की टीम से संवाद किया।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया परिवार की इस मासूम बच्ची का जीवन बचाने चाहिए 16 करोड़ की दवा, कोयला मंत्रालय व सीआईएल प्रबंधन संज्ञान ले …
CMD मनोज कुमार ने सेंट्रल वर्कशॉप तड़ाली के कार्यकलापों में गहरी रुचि दिखाई और बड़ी मशीनों की मरम्मत और रखरखाव में CWS की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।उन्होंने कहा कि समय पर मशीनों की उपलब्धता से कंपनी की खदानों में कोयला उत्पादन में सुविधा और पैसों की भी बचत होती है।
वहां की Innovative Talent से प्रभावित CMD मनोज कुमार ने स्वरचित एक लघु कविता से टीम को प्रेरित किया। CWS पर तैयार वीडियो की भी उन्होंने सराहना की।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों के विनिवेश की तैयारी शुरू!, CMPDI से हो रही शुरुआत, कोयला मंत्रालय ने भेजा पत्र
वणी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री उदय कावले,महाप्रबंधक (उत्पादन) मुख्यालय आलोक कुमार एवं अन्य साथियों की उपस्थिति में 30 सितंबर 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे GM CWS ए के महाजन को उन्होंने सम्मानित किया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …