WCL के सुरक्षा विभाग द्वारा मूल प्रशिक्षण कार्यक्रम के बैच संख्या 2024.04 का शुभारम्भ WCL के महाप्रबंधक (सतर्कता) अनुप हांजूरा के हाथों हुआ।
श्री हंजुरा ने अपने संबोधन में सुरक्षाकर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण संबंधी महत्ता तथा सुरक्षा विभाग से विभिन्न क्षेत्रों में अपेक्षा सम्बंधित अपनी बात रखी तथा विभाग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हेतु कर्त्तव्य के प्रति इमानदारी तथा सजग रहने हेतु प्रेरणा प्रदान दी। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को सदैव सतर्क रहने तथा नैतिकता से सही राह पर चलने हेतु जीवन के कुछ उधारण भी दिए।
एक माह तक चलने वाले इस सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में WCL के विभिन्न क्षेत्रों से 59 जवान इस कार्यक्रम में कौशल विकास केंद्र, इन्दोरा में दिनांक 03 जून 2024 से आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों WCL के सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना, भारत के कोयला सचिव द्वारा अधिकारिक पत्र लिख कर की गई है तथा पत्र में सभी कोयला कंपनियों को इस तरह के प्रशिक्षण मॉडल के तहत कार्य करने की सलाह भी दी गई थी।
कार्यक्रम में प्रारंभ में मुख्य अतिथि को WCL के मुख्य सुरक्षा अधिकारी, लेफ्टिनेंट कमांडर विक्रांत मलहन ने सुरक्षा विभाग के विभिन्न कार्य प्रणाली से अवगत करवाया जिसमें विभाग की उपलब्धियां, प्रशिक्षण कार्यक्रम के विभिन्न क्रिया-कलाप, प्रशिक्षण क्षेत्र (बाहरी एवं कक्षा) आदि की जानकारी दी गई।
इस संबोधन में सुरक्षा प्रशिक्षु वर्ग के अनुशासन एवं दैनिक कार्यों तथा शारीरक प्रशिक्षण जैसे योग, ध्यान, हथियार चालन आदि से भी अवगत करवाया गया ।