नागपुर, 11 अगस्त। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में वर्ष 2024 के लिए श्रमिक संगठनों के सदस्यता अभियान (Union’s Membership) की तैयारी चल रही है। सदस्यता अभियान 22 से 28 अगस्त तक चलेगा।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री का आयात कम करने पर जोर, इधर पहली तिमाही में 5.7 फीसदी बढ़ गया
इधर, एचएमएस (HMS) से सम्बद्ध कोयला श्रमिक संघ, बीएमएस (BMS) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, इंटक (INTUC), एटक (AUTIC) द्वारा सदस्यता अभियान के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। चारों श्रमिक संगठन कामगारों को अपने पाले में करने की कवायद में हैं। सदस्यता अभियान के चेक ऑफ सिस्टम में श्रमिक संगठन सीटू सम्मिलित नहीं है।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में एचएमएस और बीएमएस के बीच सदस्यता को लेकर मुकाबला रहता है। बीते तीन वर्ष (2021, 2022, 2023) से एचएमएस नम्बर एक के ओहदे पर है। बीएमएस दूसरे स्थान पर है। 2020 में बीएमएस पहली बार एक नम्बर पर पहुंचा था।
इसे भी पढ़ें : रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट का मामला, सीटू नेता मिले CIL चेयरमैन से, समाधान के लिए बनेगी कमेटी
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) के राष्ट्रीय महामंत्री वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से वास्ता रखते हैं। इसके बावजूद बीएमएस पिछड़ रहा है। दूसरी ओर कोयला श्रमिक संभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव के नेतृत्व में एचएमएस निरंतर पहले नम्बर पर बना हुआ है, बल्कि संगठन को मजबूती मिल रही है। कोयला श्रमिक सभा द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर एक संकल्प पत्र जारी किया गया है। शिवकुमार यादव क्षेत्रवार चौपाल कार्यक्रम के माध्यम श्रमिकों के बीच अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं।