WCL मुख्यालय में फोरम आफ विमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) एवं मानव संसाधन विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महिला अधिकरियों एवं कर्मचारियों के लिए “वर्क लाइफ बैलेंस एवं बैलेंस्ड डाइट” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का टीम WCL की महिला सदस्यों ने भरपूर लाभ उठाया ।

कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में उपस्थित पी. नरेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक/मा.सं.वि./ जनसंपर्क/ सुरक्षा एवं प्रसाशन) ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में सफलता से कार्य कर रही हैं और हर मोर्चे पर उनकी बढ़ती संख्या इस बात का सबूत है कि वे हर तरह का कार्य करने में सक्षम हैं।

विषय के बारे में अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ रेश्मी फाटक ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागी महिला कर्मचारियों के विषय से संबंधित प्रश्न तथा शंकाओं निरसन किया।

एक दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यालय में विभिन्न पदों पर कार्यरत 80 महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन मुख्य प्रबंधक (मा.सं.वि.) श्रीमती अनुपमा टेमुर्णीकर ने किया।

  • Website Designing