नागपुर। कोल इंडिया लिमिटेड के 49 वें स्थापना दिवस के आलोक में WCL मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में उत्कृष्ट कर्मियों का सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री कुमार ने सभी को कोल इंडिया स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि WCL तेजी से अपने वार्षिक लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक के कोयला उत्पादन, कोयला प्रेषण, ओवरबर्डन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने आगे अपने संबोधन में नई खनन तकनीकी के इस्तेमाल, कोयले की गुणवत्ता, कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के अंतर्गत किए गए कार्य, Project – TARASH, मिशन सेहत की उपलब्धियां आदि के विषय पर बात की।
निदेशक (तकनीकी/कार्मिक) जे. पी. द्विवेदी ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अनीता अग्रवाल, उपाध्यक्षा इंदू सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) ए. के. सिंह, संचालन समिति सदस्य, भूतपूर्व निदेशक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संचालन समिति सदस्य एस. एच. बेग ने तथा भूतपूर्व निदेशक (तकनीकी), BCCL एस. एन. कटियार ने भी अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। कर्मियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन मिलिंद चहांदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र-गान से किया गया।