WCL नागपुर द्वारा 10 जुलाई को कोल इंडिया में “Sustainable Initiatives” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के उप-सचिव (Sustainability & Just Transition – S&JT) डी. के. सोलंकी उपस्थित रहे वही कार्यशाला की अध्यक्षता WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री जे. पी. द्विवेदी ने की।

कार्यशाला में मार्गदर्शक के रूप में WCL के निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला में कोल इंडिया के महाप्रबंधक (पर्यावरण) सी. जयदेव के अलावा कोल इंडिया की अन्य अनुषंगी कम्पनियों से भी पर्यावरण अधिकारीयों तथा आमत्रित गैर सरकारी संगठनों ने भी शिरकत की।

कार्यशाला के सफल आयोजन में WCL के महाप्रबंधक (पर्यावरण) ए. के. दीक्षित तथा उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यशाला के उपरांत सभी अतिथियों ने सवनेर स्थित ईको पार्क तथा पाटनसावंगी स्थित वाटर प्लांट का दौरा किया।

  • Website Designing