नागपुर (IP News). कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) प्रबंधन ने कोविड-19 से मरने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के आश्रितों को किए जाने वाले समस्त भुगतान के लिए समय सीमा का निर्धारण किया है। सोमवार को प्रबंधन ने इस आशय का एक सर्कुलर जारी किया है। इसके पहले ईसीएल और सीसीएल ने ऐसी व्यवस्था बनाई है।
डब्ल्यूसीएल के सर्कुलर के अनुसार एक्सग्रेशिया की राशि का भुगतान तीन दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। इसी तरह लाइफ कवर स्कीम का भुगतान दो दिनों में और ग्रेच्युटी की राशि 15 दिनों के भीतर जारी कर दी जाएगी। प्रोविडेंट फंड और पेंशन भुगतान के लिए भी 15 दिनों की समयसीमा निर्धारित की गई है। आश्रित को रोजगार देने की प्रक्रिया भी 15 दिनों प्रारंभ करने का उल्लेख सर्कुलर में है। देखें सर्कुलर :