नागपुर (IP News). सोमवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 14 सितम्बर से प्रारम्भ हुए राजभाषा हिंदी पखवाड़ा का समापन हुआ। वर्चुअल तरीके से आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए “क” क्षेत्र में कन्हान और “ख” क्षेत्र में माजरी को राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री मिश्र ने साहित्य एवं सृजनशीलता में रूचि रखने वाले वेकोलि परिवार के सदस्यों की रचनाओं के ई-संकलन ‘साहित्य-कलश’ का भी विमोचन किया।
अपने संबोधन में उन्होंने ई-संकलन ‘काव्य-कलश’ की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि इसमें कम्पनी के इतिहास को भी शामिल किया जाये, जिससे कि लोगों को वेकोलि की प्रगति-यात्रा की जानकारी प्राप्त हो सके। इस वर्चुअल कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने की। इस ऑनलाइन समारोह की सफलता को उन्होंने तकनीक की शक्ति बताया।
निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) अजित कुमार चौधरी, निदेशक (वित्त) राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव प्रमुखता से उपस्थित थे।
स्वागत भाषण महाप्रबंधक (कार्मिक/जनसंपर्क) एवं राजभाषा प्रमुख आरजी गेडाम ने तथा संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा/जनसंपर्क) डॉ. मनोज कुमार ने किया। विशेष उपलब्धि यह रही कि इस वर्ष राजभाषा पखवाड़ा का यह आयोजन पूरी तरह पेपरलेस सम्पन्न हुआ।