नागपुर (IP News). शनिवार को कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि कोयला उत्पादन के साथ आप लोगों की सेवा कर रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है। कोविड में लॉक डाउन के दौरान वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के साथियों ने जरूरतमंद लोगों की सेवा कर मिसाल कायम की है।

वे वेकोलि मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित श्रमेव जयते कार्यक्रम में कोल वारियर्स को सम्मानित करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी होती है कि टीम वेकोलि अब एक परिवार जैसा बन गयी है। श्री अग्रवाल ने टीम मित्र और टीम शक्ति के कार्यों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने युवा अधिकारियों को प्रेरित कर उन्हें आगे लाने के लिए वेकोलि प्रबंधन की तारीफ की।

उन्होंने ” Know Your Mine” भी लॉन्च किया। समारोह की अध्यक्षता सीएमडी आर आर मिश्र ने की। स्वागत भाषण डीटीओ मनोज कुमार ने किया।

समारोह में कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति की अध्यक्ष डॉ रेणु अग्रवाल, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) अजित कुमार चैधरी, निदेशक वित्त आर पी शुक्ला, सीवीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्रीमती आरती शुक्ला, श्रद्धा श्रीवास्तव, संचालन समिति सदस्य सी जे जोसेफ, सौरभ दुबे, सुनील मिश्रा तथा नारायण सारटकर प्रमुखता से उपस्थित थे। एस धीरज द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत की सबने प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अहिल्या व्यास तथा आर शेखर ने किया।