नागपुर (IP News). वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटे के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेश मनोज कुमार ने मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण, पर्यटन तथा शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे से मिल कर विभिन्न कोयला परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
सीएमडी मनोज कुमार ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) के अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव से मुलाकात की और कोल प्रोजेक्ट्स के पर्यावरण मंजूरी सहित एवं अन्य गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया।
इसी तरह मुंबई दौरे के दौरान मनोज कुमार ने Maharashtra State Power Generation Company (MAHAGENCO) के वरिष्ठ अधिकारियों से कोयला आपूर्ति और कोयले की गुणवत्ता को लेकर चर्चा की। दोनों कम्पनियों ने आपसी सहयोग और समन्वय से काम करने तथा परस्पर हितों को ध्यान में रखते हुए विविध प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (पर्यावरण) कौशिक चक्रवर्ती तथा नागपुर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डीएम गोखले भी उपस्थित रहे।